अमेठी |
हरिकेश यादव - संवाददाता ( इंडेविन टाइम्स )
वर्तमान सरकार की नीतियों से आहत समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन जिला कार्यालय पर किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाह्न पर जिला कमेटी के अध्यक्ष छोटे लाल यादव ,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह एवं सूबेदार यादव के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम करअमेठी जिला कार्यालय गौरीगंज पर जमकर प्रदर्शन किया।
(फोटो -धरना देते सपा नेता व उनके कार्यकर्ता )
अध्यक्ष छोटे लाल यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित 18 सूत्रीय मांगपत्र डी एम को दिया गया है ।जिसमें प्रमुख मुद्दा नागरिकता बिल संशोधन को रद्द करना है, किसानों के गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाना, बढ़ती बेरोजगारी को समाप्त करना जैसी प्रमुख मांगे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कार्यकर्ता शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे है, यदि मांगे न मानी गई तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आगे की रणनीति बनाकर सड़क पर उतरेंगे। सपा नेता सूबेदार यादव ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी चरम सीमा पर है उसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए
महिला सपा नेत्री गुंजन सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल संविधान के खिलाफ है, हमें गंगा जामुनी तहज़ीब के साथ हिंदू मुसलमान को अलग नहीं किया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग किया है कि इस बिल को तुरन्त रद्द कर दिया जाए। मीडिया द्वारा ये पूछने पर कि यदि आपकी मांग को सरकार ने नहीं माना तो आगे की रणनीति क्या होगी, के जवाब में महिला नेत्री ने कहा कि फिर हम सभी सड़क पर उतरेंगे और मांगे न मानी जाने तक धरना प्रदर्शन करेंगे।
धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जाने वाले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक कर शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश की। इस बीच मुख्यालय पर व हर चौराहों पर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। इस धरने में सूबेदार यादव,प्रदीप ,संदीप, जिलाध्यछ छोटे लाल यादव सहित सैकड़ों सपाकार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
(फोटो -धरना देते सपा नेता व उनके कार्यकर्ता को पुलिस रोकती हुई )