रिपोर्ट_जावेद अहमद
सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन सुल्तानपुर द्वारा रविवार को गोल्डन प्लाजा गेस्ट हाउस में सुल्तानपुर हाई स्कूल इंटरमीडिएट 2023 में शानदार नंबरों से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं और इसी जनपद की यूपीपीसीएस जे में सफलता प्राप्त करने वालों को इज्जत अफजाई समारोह का आयोजन आलीजनाब अतीक अहमद अंसारी सरपरस्त सुल्तानपुर की सदारत में संपन्न हुआ । समारोह का आगाज तिलावत ए कुरान से हुआ उसके बाद जिला अध्यक्ष फरहत उल्लाह अंसारी साहब ने संगठन के संबंध में मुख्तसर परिचय देते हुए आए हुए मेहमान खुसूसी और विशिष्ट मेहमानों को गुलपोशी और शाल पहना कर और यादगार मोमेंटो देकर खैर मकदम किया गया।प्रशासन की तरफ से नगर मजिस्ट्रेट जनाब संजीव कुमार यादव सुल्तानपुर ने आए हुए छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए उत्साहित किया उसके बाद काजी शहर सुल्तानपुर हजरत मौलाना अब्दुल लतीफ साहब ने छात्र-छात्राओं को आगे अपनी तालीम को जारी रखने के लिए खूब मेहनत करने के लिए कहा गया। पीसीएस जे में इस साल सफलता प्राप्त की रूपाली सिंह ने भी अपनी तैयारी घर से करते हुए सफलता प्राप्त करने के बारे में बताया। इसके बाद इंटरमीडिएट और हाई स्कूल में 90 बच्चों में से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अबू आजिम अंसारी और मुशाहिद अल्तमश को इनाम से नवाजा गया। साथ ही रूपाली सिंह को भी मोमेंटो देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इसके बाद राष्ट्रीय संस्थापक आफताब तालिब अंसारी साहब की मुबारक हाथों से और राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सबकतउल्लाह अंसारी के मुबारक हाथों से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सद्दाम हुसैन अंसारी के मुबारक हाथों से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्राओं को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देते हुए उनकी हौसला अफजाई की संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और प्रोग्राम की सादात कर रहे अतीक अहमद अंसारी ने आए हुए छात्राओं को अपने तालीम को और बेहतर तरीके से जारी रखने के लिए कड़ी मेहनत और मशक्कत करने का हौसला दिया प्रोग्राम का संचालन सबीहा नसरीन उप प्राचार्य जीजीआईसी महमूदाबाद और मोहतमिम अंसारी ने किया।आप को बताते चलें की अंसारी संगठन पिछले कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में संगठन के द्वारा 18 प्रदेशों में कार्य कर रहा है
संगठन का में मकसद शिक्षा को बढ़ावा देना है ताकि सभी वर्ग के बच्चे आगे बढ़ सके
इस मौके पर निसार अहमद गुड्डू, मोहम्मद सलीम सेठ, मकबूल अहमद नूरी, अब्दुल हई, अफजल अंसारी, सईद अंसारी, अज़हर ज़िया, जावेद अहमद,अनवर, शाहिद आदि अदील अंसारी, इलियास अंसारी, आदि लोग मौजुद रहे। ज़िला सनरक्षक अतीक अंसारी ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।