जेठ माह के तीसरे मंगल को आयोजित किया गया जिला पंचायत परिषद में भंडारे का कार्यक्रम

रिपोर्ट_जावेद अहमद

अफ्तार अहमद 

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगल पर विशाल भंडारा का आयोजन जिला पंचायत परिषद में किया गया। सुबह हनुमान चालीसा पाठ और हवन पूजन का कार्यक्रम उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा सम्पन्न हुआ। प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया।इससे पूर्व जिलाधिकारी ने महाबली हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण का पूजन अर्चन किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन बी.प्रसाद, सीआरओ शैलेश मिश्रा, एडीएम मनोज पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक, उप जिलाधिकारी लंभुआ वंदना पांड़े, उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह, थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह, धनपतगंज थानाध्यक्ष श्रीराम पांड़े, कूरेभार थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार व हलियापुर आरबी सुमन सहित तहसील व ब्लाक के सभी कर्मचारियों सहित विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधानगण, बार एशोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व न्यू अवध बार एसोशिएशन बल्दीराय अध्यक्ष सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, महासचिव बृजेश कुमार यादव, कफील खान सहित सैकड़ो फरियादियों सहित आम जन मानस ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया। इस मौके पर ऐंजर प्रधान राजेश कुमार दूबे, रामजी श्रीवास्तव, देवेन्द्र प्रताप सिंह पप्पू सहित शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारी गण मौजूद रहे।"

जिला पंचायत परिषद में आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के नेतृत्व में बहुत ही धूमधाम से किया गया इस मौके पर शहर के महान हस्तियां मौजूद रही इस महान पर्व पर मुख्य रूप से जिला अधिकारी महोदय जगजीत कौर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक , जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह, सदर विधायक विनोद सिंह, जिला पंचायत सदस्य शिव कुमार सिंह, सोनू सिंह, भजन कीर्तन बालाजी ग्रुप सुल्तानपुर के नेतृत्व में राजवीर श्रीवास्त आरडीएक्स बैंड ने संस्कृति कार्यक्रम से रंग बिखेर दिए ।