रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
अमेठी। अमेठी जनपद के विकास खण्ड भादर के बरियारशाह में स्थित एस आर एम मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। उदघाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित प्रबंधक राजेश कुमार मौर्या ने किया । विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।छात्र एवं छात्राओं द्वारा चंद्र शेखर आजाद की जीवनी पर, रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर, सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर शिक्षा प्रद नाटक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्या रहे।मुख्य अतिथि राजेंद्र मौर्या को स्कूल के प्रबंधक श्री राजेश कुमार मौर्या ने अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया। इस अवसर पर हरिकेश पाण्डेय,सह प्रबंधक अखिलेश मौर्या, महेन्द्र सिंह, संतोष यादव, ममता सिंह ,राम सजीवन मौर्या (बब्बू), राम अचल मौर्या, रमा शंकर मौर्या,दीप नारायन मौर्या एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए मौजूद रहे।