न्याय के लिए काफी समय से भटक रही रेप पीड़िता ने एसपी ऑफिस के बाहर खुद को लगाई आग


उन्नाव


उन्नाव में एक बार फिर कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि न्याय के लिए काफी समय से भटक रही रेप पीड़िता ने सोमवार को एसपी ऑफिस के बाहर खुद को आग लगा ली। रेप पीड़िता हसनगंज की रहने वाली हैं। पुलिस ने आग बुझाने के बाद युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए पीड़िता को कानपुर रेफर कर दिया गया।


एसपी विक्रांत वीर ने बताया, 'महिला ने हसनगंज थाने में आईपीसी की धारा 376 (रेप) का मुकदमा दर्ज कराया था। 10 साल से दोनों के बीच संबंध थे। आरोपी अब शादी से इनकार कर रहा है। इसके बाद ही महिला ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। आग लगाने के कारणों के बारे में अभी महिला ज्यादा कुछ बता नहीं पाई हैं। अभी उनकी स्थिति को देखते हुए कानपुर रेफर किया गया है।'


बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जलाकर मारने का मामला सामने आ चुका है। उस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। गैंगरेप पीड़िता को जलाने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार भी हुए हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिला हो सकती है।

इससे पहले उन्नाव में ही बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर भी युवती से रेप का आरोप लगा था। उन पर आरोप तय भी हो चुका है और आज उस केस में कोर्ट की तरफ से फैसला भी आने वाला है।


रेप पीड़िता अस्पताल में भर्ती


इस बीच उन्नाव में एक बार फिर एक रेप पीड़िता द्वारा आग लगाने के मामले ने प्रशासन को हिलाकर रख दिया है। एसपी मौके पर हैं। फिलहाल पीड़िता अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि पिछले दिनों ही इस तरह के मामलों में गंभीरता बरतते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को इन अपराधों पर अंकुश के लिए सख्त निर्देश दिए थे।