अनीस राजा के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों का NRC एवं CAG के खिलाफ विरोध प्रदर्शन


लखनऊ।


केकेसी के पूर्व छात्रनेता एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस राजा के नेतृत्व में NRC एवं CAG के खिलाफ तमाम समाजवादी पार्टी के नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने विरोध किया।


मीडिया से बातचीत के दौरान अनीस राजा ने कहा कि सरकार का हिटलर शाही रवैया कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा साथ ही कहा कि अगर वो समाजवादी लोगो पर गोलियां लेकर आये है तो हम समाजवादी लोग समता के लिए कफन लेकर आये है।


अनीस राजा के नेतृत्व में सैकड़ो समर्थको के साथ प्रदर्शन में शामिल रहे।