अमेठी
हरिकेश यादव -संवाददाता ( इंडेविन टाइम्स )
जहां पर नारियों का वास होता है वहां पर देवता निवास करते हैं ,जो कि वेदों में वर्णित है ।इसी को आधार मानकर महिला सशक्तिकरण पर स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई तथा सेमिनार आयोजित करके लोगों महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।
(फोटो - महिला सशक्तिकरण पर रैली आयोजित की गयी )
एस.आर.एम मॉडर्न पब्लिक स्कूल बरियार शाह, भादर, अमेठी में "महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता " शीर्षक के अंतर्गत समाज में महिलाओ की स्थिति कैसे सुदृढ़ की जाय । इस विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अलख को दूर समाज तक ले जाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई जो विद्यालय प्रांगण बरियारशाह से प्रारम्भ होकर, गोपालापुर, भेवई, खाझा होते हुए पुनःविद्यालय में समाप्त हुई।
बच्चों नें बिभिन्न प्रकार के स्लोगन, पोस्टर के द्वारा समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिकेश पाण्डेय नें छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में होने पर हमें धैर्य से कार्य लेना चाहिए और उस परिस्थिति में आत्मसुरक्षा के उचित मानदंडों का प्रयोग करना चाहिए ।हमें ऐसे कृत्यों से भी बचना चाहिए जो हमारे व्यक्तित्व को प्रभावहीन कर दे । किसी भी समस्या को मन में ना रखकर स्थानविशेष के किसी जिम्मेदार व्यक्ति को बताना चाहिए जिससे हम उसका यथासंभव निराकरण पा सकें ।
(फोटो - विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिकेश पाण्डेय नें छात्रों को सम्बोधित करते हुए)
विद्यालय की अध्यापिकाओं दिव्या तिवारी,प्रीती रीना तिवारी नें बालिकाओं को सुरक्षा के नियम अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर विद्यालय के सह प्रबंधक अखिलेश मौर्य ,जय प्रकाश मौर्या,रामशरण संतोष कुमार ,रामकुबेर , मयंक श्रीवास्तव, एल. एन.पाण्डेय, दीपनारायण मौर्य , विपिन शुक्ला, दीपांशु सिंह, के. के पाण्डेय, रणजीत सिंह, वंदना सिंह, रीता तिवारी ,पूजा सिंह ,अंतिमा सिंह , रूचि सिंह , प्रतिभा पाण्डेय , माला मिश्रा , प्रीती, रिंकी कसौधन ,सोनल सिंह ,रूचि सिंह ,अस्मिता सिंह, मनीषा पाण्डेय, दिव्या तिवारी ,सुधा कश्यप ,सीमा कश्यप ,पूनम यादव ,ललिता आदि मौजूद थे।