रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- दूसरे दिन भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उठाया मेले का लुफ्त।
- फूड जोन, सेल्फी जोन, मोटे अनाज सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल।
- कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम।
अमेठी ।केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी के निर्देशन में जनपद अमेठी की चारों विधानसभाओं क्रमशः गौरीगंज में रणंजय इंटर कॉलेज ग्राउंड, अमेठी व जगदीशपुर में रामलीला मैदान तथा तिलोई में सुभाष पशुपतिनाथ इंटर कॉलेज के मैदान में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय पोषण उत्सव मेले में आज दूसरे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आज दूसरे दिन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने चारों विधानसभा में आयोजित मेलों में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उत्सव मेले में आज दूसरे दिन भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेले का लुफ्त उठाया। मेले में फूड जोन, सेल्फी जोन, श्री अन्न (मोटे अनाज) सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे जिनका भारी संख्या में लोगों ने अवलोकन किया।
वही मेले में बच्चों के खेलने की अलग से व्यवस्था की गई थी जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। पोषण उत्सव मेले में स्वास्थ्य विभाग, आयुष, एनआरएलएम, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा के स्टाल लगे हुए हैं उत्सव में आए लोग विभिन्न विभागों से जानकारी प्राप्त करते हुए देखे गए, सेल्फी विद मोदी के स्टाल पर लोग प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचवाते हुए देखे गए। आम जनमानस में पोषण उत्सव आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
पोषण उत्सव मेले में आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। पोषण उत्सव मेले में दोनों दिन शाम 6:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई जिनका लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया। पोषण उत्सव मेले में जनपदीय अधिकारियों के साथ ही माननीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, आंगनवाडी कार्यकत्री, आशा सहित भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।