आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भाई के ऐक्सिडेंट की झूठी खबर देकर चार युवकों ने बीए की छात्रा का अपहरण कर लिया और खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। चारों युवक छात्रा के भाई के दोस्त बताए जा रहे हैं। घटना सामने आने के बाद से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। युवती की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आगरा के सिकंदरा थाना इलाके के ककरैठा में रहने वाली बीए की छात्रा बुधवार सुबह 9 बजे कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। उसका भाई पेंटर का काम करता है। पीड़िता का आरोप है कि भाई के चार दोस्त आगरा के खंदारी चौराहे के पास उससे मिले और बताया कि उसके भाई का ऐक्सिडेंट हो गया है और वे सब जा रहे हैं। उन्होंने उसे भी चलने के लिए कहा और कार में बिठा लिया।
नामजद केस दर्ज
इसके बाद आरोपियों ने एतमादपुर के पास सरसों के खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में ग़ालिब गांव के पास छोड़कर भाग गए। होश में आने पर छात्रा ने अपने फोन से डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पीड़िता के पास पहुंची और उसे थाने लेकर आई, जहां पीड़िता ने अपनी सारी आपबीती सुनाई। युवती ने गैंगरेप के आरोपियों के नाम राजा उर्फ रॉबिन, ज्ञानेंद्र, गीतम बताया है। एक अन्य आरोपी का नाम पीड़िता नहीं बता सकी है।
अधिकारियों ने किया दौरा
पचोखरा के थानाध्यक्ष संजय सिंह ने छात्रा के परिजन को फोन कर घटना की सूचना दी। हालांकि, गैंगरेप की वारदात आगरा के एत्मादपुर थाना इलाके की बताई जा रही है लेकिन मामला अत्यधिक संवेदनशील होने की वजह से फिरोजाबाद के एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी टूंडला डॉ. अरुण कुमार सिंह ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया।