राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लखनऊ मे चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन


लखनऊ 


मुकेश कुमार 


दिनाँक 21/11/19 को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एल डी ए कानपुर रोड लखनऊ, मे चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पार्षद कौशलेन्द् द्विवेदी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।


शिविर मे कुल 78 रोगियों की चिकित्सा एवँ निशुल्क औषधि वितरण किया गया,  शिविर मे मधुमेह की निशुल्क जाँच भी की गयी ।


शिविर मे फार्मासिस्ट विपिन कुमार यादव, भ्रत्य मदन गोपाल एवं श्री राम एवं  स्वच्छ अभियान समिति के पी के शर्मा  ने सहयोग किया।