शिक्षक मासिक संकुल बैठक संभावा में कुशलतापूर्वक हुई संपन्न

रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

गौरीगंज। अमेठी जनपद के गौरीगंज ब्लॉक मैं स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय संभावा में शिक्षक मासिक संकुल बैठक कुशलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक मे प्र.अ / प्र.प्र.अ, शिक्षक, शिक्षा- मित्र व अनुदेशक ससमय उपस्थिति हुए। बैठक मे :-

बैठक के प्रारम्भ मे नोडल संकुल के द्वारा उद्बोधन किया गया तत्पश्चात् ए.आर.पी. अनुपम सिंह द्वारा बैठक ऐजेंडा स्पष्ट किया गया। बैठक मे संकुल एवं शिक्षकों ने शिक्षण


योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा आगामी शिक्षण योजना पर चर्चा की गई।शिक्षकों द्वारा TLM का प्रदर्शन किया गया तथा शून्य निवेश TLM निर्माण पर चर्चा की। बैठक मे समर्थ पर स्क्रीनिंग, स्टूडेंट प्रोफाइल ऑन यू डायस,दीक्षा ऐप, क्यू आर कोड स्कैनिंग, निपुण लक्ष्य , चहक कार्यक्रम, विद्यालय मे संदर्शिका का प्रयोग , ट्रैकर भरने संबंधी विषयों पर चर्चा की गई। अंत में सभी का धन्यवाद कर ए. आर. पी तथा संकुल की अनुमति से बैठक का समापन किया गया।इस अवसर पर प्रमोद तिवारी , अंकित,आलोक, मनोज सरोज , हरिकेश कुमार यादव ,नन्हे लाल यादव , इश्तियाक अहमद , केशा यादव ,दीप्ति ,निष्ठा सिंह , शालिनी सिंह , अशुतोष मिश्रा,विपिन कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।