843 वां उर्स ए पाक तीन रोजा प्रोग्राम दरगाह पांचो पीर शरीफ मनाया गया

रिपोर्ट_जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।हर  साल की तरह इस साल भी 843 वां उर्स ए पाक तीन  रोजा प्रोग्राम दरगाह पांचो पीर शरीफ सुल्तानपुर में बड़ी धूमधाम से हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है 17 मार्च 2023 दिन जुमा बाद नमाज ए फजर कुरान खानी  गुल शरीफ बाद चादर पोशी वा सलातो सलाम , सुबह 9 से 2 बजे तक लंगरे आम, बाद नमाजे असर मगरिब गागर और चादर का प्रोग्राम और रात में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम  दूसरे दिन 18. 3. 2023 को बाद नमाज ए फजर कुरान खानी  रात 8:00 बजे से जश्न पांचो पीर व ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का प्रोग्राम हुआ जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर मारूफ ओल्मा ओ शोअरा तशरीफ आए गौरतलब है कि यह मजार सुल्तानपुर शहर के गोमती नदी के किनारे स्थित है या बहुत ही प्राचीन मजार मुकद्श है जो एक साथ दो मजरे मुबारक बड़े भाई और छोटे भाई की मौजूद है हजरत सैयदना महमूद शाह पल्खी रहमतुल्लाह आले हजरत सैयद अलाउद्दीन बल्कि रहमतुल्लाह आले के नाम से जाना और पहचाना जाता जिनकी शहादत 24 शाबान 602 हिजरी को हुई। यहां दूर-दूर से सभी समुदाय के जायरीन आते हैं और खुशी-खुशी मुरादे पाते हैं यहां से हर कोई फैजियाब होकर ही जाता है ।इस मौके पर बिलखुसुस अल्लामा मौलाना मुफ्ती अख्तर हुसैन साहब किबला अलीमी, अल्लामा मौलाना मुफ्ती मसीह उद्दीन  साहेब किबला सुल्तानपुर मौलाना मोहम्मद महमूद साहब रिजवी, प्रोग्राम मिंजानिब अकबर अली खान मुतवल्ली पांचो पीर दरगाह शरीफ वक्फ नंबर 851 सुलतानपुर मौजूद रहे।