रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।शहर के बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल सुल्तानपुर में आज भव्य बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तानपुर के माननीय पुलिस अधीक्षक *श्री सोमेन वर्मा जी*, विशिष्ट ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर राजेंद्र कपूर , मेडीसेवा संस्थान के डायरेक्टर
डॉ डी एस मिश्रा ,श्रेया क्लीनिक के डॉक्टर आर एन सिंह तथा विश्व स्तरीय ख्याति लब्ध आयुष दीक्षित जी की गौरवमई उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे नौनिहाल जो कि भारत के भविष्य हैं ऐसी प्रस्तुतियां की कि क्या आम हो या खास ,सबने वाह-वाह कहते हुए दांतो तले उंगलियां दबा ली।
पुलिस अधीक्षक माननीय श्री सोमेन वर्मा जी ने कहा ऐसा विद्यालय, ऐसे शहर में अपने आप में ही गौरव का विषय है और यहां के अभिभावक और बच्चे तथा शिक्षक गण जो इन हीरो को तलाश रहे हैं बधाई के पात्र हैं। उन्होंने शेम्फोर्ड परिवार को ऐसे दिव्य आयोजन के लिए बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
डॉ राजेंद्र कपूर ने बच्चों को बताया कि जीवन में यदि आगे बढ़ना है तो आपको सतत प्रयासरत रहना होगा क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है ।जो सतत प्रयास करेगा सफलता उसके चरण चूमेगी ।
इसी कड़ी में डॉ डी एस मिश्रा ने विद्यालय के प्रबंधक माननीय श्री रंजीत सिंह जी को सुल्तानपुर में आप्टेक कंप्यूटर सेंटर तथा शेम्फोर्ड जैसा आधुनिक विद्यालय स्थापित करने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने विद्यालय के सम्मानित शिक्षक ,अभिभावक और आने वाले कल के भविष्य, छोटे-छोटे बच्चों की सहभागिता की विशेष सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
उन्होंने बताया सुल्तानपुर में शेम्फोर्ड की स्थापना ने सीबीएससी स्कूलों के शिक्षा के स्तर को बदल दिया तथा एक ऐसी प्रतिस्पर्धा कायम की,जिससे सुल्तानपुर का हर बच्चा लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि यदि बच्चों का भविष्य सुधारना है तो विद्यालय परिवार का सहयोग करिए क्योंकि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपका बच्चा शेम्फोर्ड प्रांगण में सुरक्षित है और अपने लक्ष्य को एक निर्धारित समय में प्राप्त कर लेगा।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण समूचे भारत के विभिन्न प्रांतों की झांकियां तथा 50 वर्षों के विभिन्न फिल्मों के गाने तथा उनके डायलॉग की प्रस्तुति के साथ-साथ छोटे बच्चों की रैंप वॉक अपने आप में अतुलनीय थी ।
कार्यक्रम का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अभिभावक प्रातः 10:00 से अपराह्न 3:00 तक शांत मुग्ध होकर के बैठे रहे और करतल ध्वनियों से बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।
विद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम में आए हुए समस्त अभिभावकों तथा बच्चों के लिए नाश्ते का उत्तम प्रबंध किया था ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के संचालक और प्रतिभागी बच्चों, अपने सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया।