रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- संगीन अपराधों में तत्काल विवेचना कर अपराधियों को सजा दिलाने का दिया निर्देश।
अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज बुधवार को थाना जायस का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर नियुक्ति रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, मुआयना रजिस्टर, थाना दिवस रजिस्टर, गुंडा एक्ट रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर, जिला बदर रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, जमानत रजिस्टर, ऑर्डर बुक, तमिला रजिस्टर, माननीय न्यायालय द्वारा भेजे जाने वाला समन रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों एवं महिला हेल्प डेस्क, महिला/पुरुष बंदी गृह का निरीक्षण किया।
इस दौरान जो भी कमियां पाई गई उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने थाने में उपलब्ध शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई और आयलिंग करने को कहा। उन्होंने जिला बदर रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें पाया गया कि थाना जायस अंतर्गत 5 अपराधी जिला बदर हैं जो सभी जनपद के बाहर हैं इसके अतिरिक्त शास्त्र रजिस्टर निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के रजिस्टर से थाने के रजिस्टर का मिलान नहीं कराया गया था जिसे मिलान कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंभीर अपराध वाले मामलों में जल्द से जल्द विवेचना कर चार्जशीट दाखिल करें जिससे अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके।
संगीन अपराध वाले मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही पोक्सो एक्ट, एसी/एसटी एक्ट के अंतर्गत जो भी मुकदमा दर्ज किए गए हैं उनकी समय सीमा के अंतर्गत विवेचना कर अपराधियों को सजा दिलायें। इसके साथ ही डीएम ने मालगृह का निरीक्षण किया। इसके बाद डीएम ने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों की समीक्षा की एवं लंबित शिकायतों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने थाने में मौजूद चौकीदारों को गमछा वितरित किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।