रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर गठित फायर ऑडिट एवं मॉक ड्रिल समिति की तरफ से आज तहसील मुसाफिरखाना में चिन्हित ग्रामों में अग्नि से बचाव एवं सुरक्षा के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस क्रम में विभिन्न प्रकार के अग्नि से होने वाली घटनाओं से बचाव के बारे में जगदीशपुर फायर स्टेशन, पुलिस विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन की तरफ से आपदा विशेषज्ञ ने ग्रामीणों को आगामी गर्मी के मौसम में खेत खलिहान को आग से बचाव हेतु, बिजली के तारों से होने वाली दुर्घटना,
घरेलू गैस सिलेंडर से होने वाली अधिकांश घटनाओं के बारे में तथा आकाशीय बिजली से होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया साथ ही साथ दामिनी ऐप जो कि पूर्व बिजली चेतावनी एप के बारे में भी बताया गया। वर्तमान समय में फायर ऑडिट पूरे जनपद में चलाया जा रहा है जिसमें अग्निशमन विभाग ,पुलिस विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय रूप से क्षेत्रवार भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायतों को जागरूक कर रहे हैं।