कम्पोजिट विद्यालय भवानीशिवपुर में विदाई समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • बच्चों का विदाई समारोह नहीं, शुभकामना समारोह- रोजी सिंह

सुलतानपुर। बल्दीराय ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय भवानीशिवपुर में कक्षा - 8 के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दूबे की अध्यक्षता व कक्षाध्यापक करतार यादव के नेतृत्व में किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह व विशिष्ट अतिथि एआरपी रामधर यादव रहे! कार्यक्रम का शुभारंभ रोजी सिंह के द्वारा प्रवेश द्वार पर फीता काट कर किया गया!

तत्पश्चात् बच्चों ने अनुसाशित ढंग से अपनी सीट से उठकर मुख्य और विशिष्ट अतिथि का अभिवादन किया! बीईओ मैडम के द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर स्तुति की गई! दीपिका यादव ने मुख्य अतिथि रोजी सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया!रामधर यादव और अशोक कुमार दूबे का बच्चों ने माला पहनाकर स्वागत किया! करतार यादव के द्वारा मुख्य अतिथि रोजी सिंह को राधेश्याम स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया!

वहीं रोजी सिंह और बच्चों के द्वारा केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए प्रसन्नता व्यक्त की! आराध्या और नैन्सी के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का गीत के माध्यम से स्वागत किया गया! मुख्य अतिथि रोजी सिंह ने विदाई समारोह को शुभकाना समारोह की संज्ञा दी! वहीं बच्चों ने अपने अनुभवों और पुरानी यादों को अपने जूनियर छात्रों के साथ साझा किया! एआरपी रामधर यादव ने कहा कि बच्चों आपकी विदाई नही हो रही है बल्कि आप सब अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं! 

सभी अध्यापकों ने बच्चों को अपने संबोधन में मेहनत, संस्कार, नैतिकता, अपने से बड़ों का सम्मान, अर्थात व्यवहारिक ज्ञान की टिप्स दी! बच्चों ने अपने शिक्षकों और अतिथियों को गिफ्ट में पेन देकर सम्मान किया! आयोजन की रुप रेखा में बच्चों जैसे- दिव्या़ंश, शशांक, खुशी वर्मा, आदर्श यादव, अंकित पाल, अनुराग पाल, खुशी पाल व समस्त बच्चों ने जान लगा दी थी! खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह कार्यक्रम को देखकर बहुत प्रसन्नचित्त नजर आयीं, मैडम ने कहा ऐसे कार्यक्रम होना चाहिए!

हर पहलू पर स्टाप की सक्रियता देखकर मैडम ने आवश्यक निर्देश देते हुए बेहतर से बेहतर करने की बात कहते हुए अपना पूरा सहयोग देने की भी बात कही! कार्यक्रम का संचालन कर रहे, करतार यादव ने मैडम से कम्पोजिट विद्यालय भवानीशिवपुर, को ब्लॉक में अच्छा ख्याति प्राप्त करने का वादा किया !सभी ने बच्चों को नामांकन कराने और मेहनत से शिक्षा प्राप्त कर अपने, गाँव, माता पिता ,देश ,प्रदेश, व अपने गुरू जनो का नाम रोशन करने की नसीहत दी! कार्यक्रम के इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाप सहित बहुसंख्या में बच्चे मौजूद रहे!

Popular posts