प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत बीमित किसान निर्धारित समयावधि में सम्बन्धित के माध्यम से प्रस्तुत करें व्यक्तिगत बीमा दावा

रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

अमेठी। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने अवगत कराया है कि जनपद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसलों को ग्राम पंचायत स्तर पर बीमित करते हुए संचालित कराया जा रहा है, इस योजनान्तर्गत जनपद में रबी की गेहूॅ फसल आच्छादित है। उन्होंने बताया कि योजना के प्राविधानों के अनुसार फसल की मध्य अवस्था में सूखा, बाढ़, ओला, भूस्खलन, चक्रवात, जलभराव से खडी फसल में ग्राम पंचायत स्तर पर उत्पादन में 50 प्रतिशत से अधिक क्षति की स्थिति में प्रभावित क्षेत्र में सर्वेक्षण कराकर बीमित कृषकों को बीमा कम्पनी द्वारा तत्कालिक सहायता के रूप में बीमित राशि के 25 प्रतिशत तक क्षतिपूर्ति प्रदान की जायेगी।

 इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि, जलभराव से फसल की क्षति की स्थिति में बीमित कृषकों को घटना के 72 घंटे के अन्दर घटना की सूचना एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी लि0 के टोल फ्री नम्बर 1800-889-6868 अथवा सम्बन्धित बैंक शाखा, जनपद के कृषि, राजस्व विभाग के किसी भी स्तर के अधिकारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के माध्यम से व्यक्तिगत दावा बीमा कम्पनी को प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।

 उन्होंने बताया कि दावा प्राप्त होने के उपरान्त बीमा कम्पनी द्वारा जनपद स्तर पर कृषि, राजस्व एवं बीमा कम्पनी के अधिकारियों के संयुक्त समिति द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र में संयुक्त सर्वेक्षण करते हुए एवं संयुक्त रिपोर्ट के आधार पर फसल की क्षति का आंकलन कर बीमा कम्पनी द्वारा कृषकों को देय क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि बीमित किसानों के जिन ग्राम पंचायतों में विगत दिवस में हुई असामयिक वर्षा व आंधी के कारण गेहूॅ फसल में उत्पादन में 50 प्रतिशत की कमी की संभावना हो अथवा ओलावृष्टि से प्रभावित किसान उसकी सूचना योजना के प्राविधानों के अनुसार बीमा कम्पनी को निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, इसके अतिरिक्त किसान कृषि विभाग के कार्मिकों व राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर सूचना दे सकते है।

 इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए जिला प्रतिनिधि, एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी लि0 के प्रभाकर श्रीवास्तव-9415049888, तहसील प्रतिनिधि के क्रम में तहसील अमेठी प्रवेश पाण्डेय-8382841296, तहसील गौरीगंज प्रभास यादव-8303429685, तहसील मुसाफिरखाना राजकुमार-8181951366 एवं तहसील तिलोई शिवभान-9984392395 के दूरभाष नम्बर से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।