रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- अभिलेखों को अद्यतन रखने के दिए निर्देश
अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज तहसील अमेठी का वार्षिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम तहसील अमेठी में मतदाता पंजीकरण केंद्र, माल बाबू कार्यालय, न्यायालय तहसीलदार, भूलेख अनुभाग, भूलेख अभिलेखागार, न्यायालय नायब तहसीलदार, संग्रह अनुभाग सहित सहित अन्य अनुभागों का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में अलमारियां व फर्नीचर काफी पुराना पाया गया जिसको जिलाधिकारी ने बदल कर नया खरीदने के निर्देश उप जिला अधिकारी व तहसीलदार को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक व आरसी वसूली के लंबित मामलों को देखा एवं समस्त अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में प्राप्त साफ-सफाई की व्यवस्था, आंगतुकों व शिकायत कर्ताओं के बैठने का स्थान सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, तहसीलदार अमेठी पवन शर्मा, आशुलिपिक जिलाधिकारी अमर बहादुर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।