सुल्तानपुर जिला अस्पताल में युवाओं ने वितरित किया गरीबों ने मुफ्त भोजन

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

  • अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक परिवार और शारदा अभिराम कॉन्वेंट स्कूल के नेतृत्व में हुआ पूरा आयोजन
  • उपचार करा रहे मरीजों-तीमारदारों को वितरित किया गया स्वादिष्ट भोजन
  • अस्पताल में कोई न रहे भूखा पर्याप्त फंड की व्यवस्था होने पर और भी ज्यादा बड़े स्तर पर किया जाएगा रसोई का आयोजन

सुल्तानपुर।सुल्तानपुर में जिला अस्पताल परिसर में रविवार रात दिनांक 26/3/23 को जिले के युवाओं द्वारा बनाए गए सामाजिक लोगो ने जिसमे अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक परिवार शारदा अभिराम कॉन्वेंट इंडेविन टाइम्स न्यूज के युवाओं के नेतृत्व में एक पुनीत कार्य की शुरुआत की। संघ के युवाओं ने गरीबों में मुफ्त भोजन वितरित किया ।अस्पताल में उपचार करा रहे मरीजों और उनके रिश्तेदारों को निःशुल्क स्वादिष्ट भोजन वितरण कर एक नई लहर लाने की कोशिश की है ।

अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक परिवार के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण पूरी, आलू-कद्दू की सब्जी, दाल, चावल थाली में परोस कर बड़े प्रेम और स्नेह से सैकड़ो मरोजों को निःशुल्क वितरित किया। जिला चिकित्सालय में ग्रामीणांचल से अमूमन निर्बल वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर मरीज ही अधिकांशतः इलाज के लिए आते हैं। 

अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक के हर्षित अग्रवाल ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जिला चिकित्सालय में दूर-दराज और ग्रामीण परिवेश के अधिकांश लोग ही इलाज कराने आते है। उनके पास धन का अभाव होता है। उनके इलाज में केवल सरकार के योजनाओं से जो उपलब्ध होता है उसी पर निर्भर रहते है अन्य बहुत सी जरूरतें होती है निर्धन असहाय निराश्रित मरीज उससे वंचित होते है। इसमें सबसे मुख्य है शुद्ध स्वादिष्ट भोजन और पानी। इसीलिए हम एक छोटी सी शुरुआत कर रहे है हम समय के साथ और सभी की दुआए के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे ।

इस मौके पर शारदा अभिराम कॉन्वेंट स्कूल के शिव दूबे ने कहा की हमारा एक छोटा सा उद्देश्य है की हम जितना कर सके उसमे कोई भी वक्ति जो उपचार करवा रहा है वह भूखा न सोए ।

इस मौके पर इंडेविन टाइम्स के जिला ब्यूरो चीफ पत्रकार संगठन के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री प्रभ जोत सिंह ने कहा की आने वाले वक्त में फंडिंग के अनुसार इस कार्य को और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा ।

इस मौके पर उमेश शर्मा जी ने कहा की इस रसोई को हम श्याम रसोई का नाम से आगे चलाएंगे और हमारा उद्देश्य अस्पताल में कोई मरीज भूखा न रहे। इसीलिए लिए यह फैसला किया है कि माह में रविवार को गुणवत्तापूर्ण स्वादिष्ट भोजन निःशुल्क रसोई के तहत अस्पताल में उपचार करा रहे मरीजों और उनका देखभाल कर रहे सहयोगियों को निःशुल्क भोजन वितरण करने का सोचा गया है ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्षित अग्रवाल , शिव दूबे,राजेंद्र अग्रवाल,उमेश शर्मा,प्रभ जोत सिंह, सौरव गुप्ता,अरुण त्रिपाठी,राम चंद्र मौर्य,अंकुर,आदर्श,सचिन,गुप्ता जी आदि लोगो इस मौके पर मौजूद रहे।