घोरहवा भोजपुर हत्याकांड में बहू ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या

रिपोर्ट_हरिकेश यादव जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 अमेठी।दिनाँक 19.03.2023 को वादी मुकदमा हरिप्रसाद मिश्रा पुत्र स्व. राम नरेश मिश्रा नि.ग्रा. घोरहवा मजरे भोजपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी द्वारा थाना पीपरपुर पर लिखित तहरीर दी गयी कि वह काम के सिलसिले में लुधियाना में रहते हैं । दिनांक 18.02.2023 को लुधियाना से घर वापस आया तो प्रार्थी का पुत्र दिनेश मिश्र घर पर नहीं मिला । अपनी बहू प्रीती मिश्रा पत्नी दिनेश मिश्रा से पूछा तो बताया कि दिनांक 14.02.2023 से घर से बाहर निकले हैं जो वापस नहीं आये हैं । 

मेरे द्वारा काफी तलाश करने पर मेरा पुत्र दिनेश कहीं नहीं मिला । मुझे विश्वास है कि मेरी बहू प्रीती अपने प्रेमी के साथ मिल कर मेरे बेटे दिनेश की हत्या कर दी है । उक्त सूचना पर थाना पीपरपुर पर मु.अ.सं. 34/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम प्रीती मिश्रा पत्नी दिनेश मिश्रा (वादी की बहू) नि.ग्रा. घोरहवा थाना पीपरपुर जनपद अमेठी व उसके प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस पूरे प्रकरण की कमान पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा संभाली गई थी जिसके कारण हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरे प्रकरण में वांछित अभियुक्त प्रीती मिश्रा व प्रकाश में आये अभियुक्त कमलेश वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा निवासी ग्राम जमुआए पश्चिम थाना शिवगढ़ जनपद सुल्तानपुर से पूछताछ की गयी तो महिला अभियुक्त प्रीती मिश्रा द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि मेरा कमलेश वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा निवासी ग्राम जमुआए पश्चिम थाना शिवगढ़ जनपद सुल्तानपुर से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था उसमें मेरे पति दिनेश मिश्रा व्यवधान डाल रहे थे जिसके कारण अपने पति दिनेश मिश्रा की हत्या के लिए अपने प्रेमी कमलेश वर्मा व उसके साथी विजय वर्मा को दिनाँक 13.02.2023 को अपने घर बुलाकर अपने पति दिनेश मिश्रा के खाने में नींद की गोली देकर गहरी निद्रा में होने पर रात्रि में अपने प्रेमी कमलेश वर्मा व उनके साथी विजय वर्मा के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या करके शव को गाँव के पड़ोस में पुआल के ढेर में जला दिया था तथा बचे हुए शव के अवशेष को नहर के किनारे मिट्टी में दबाकर छिपा दिया था ।

अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक की 01 अदद साइकिल (घटना में शव को छिपाने हेतु प्रयुक्त) व मृतक के बचे हुए शव के अवशेष को नहर के किनारे मिट्टी से बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना पीपरपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस पूरे प्रकरण में पुलिस कप्तान की सक्रियता से अभियुक्तों को तो पकड़ लिया गया ।लेकिन पूरी घटना पर लगातार पीड़ित पिता को गुमराह कर रहे थानाध्यक्ष पीपरपुर पर क्या कार्यवाही की जाएगी।