श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज में तीन दिवसीय स्वा.बाबा कमण्डल दास का मेला हुआ आयोजित

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।बल्दीराय स्थित आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज में तीन दिवसीय स्वा.बाबा कमण्डल दास का मेला व पांच कुण्डिय गायत्री महायज्ञ  समापन हुआ।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज विरधौरा में स्वर्गीय बाबा कमण्डल दास का मेला 2 जनवरी से 4 जनवरी तक लगता है वही पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें छात्र - छात्राओं के साथ अनेकों गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

प्रबंधक डॉ राम अभिलाष मौर्य ने बताया कि नव वर्ष के आगमन पर प्रतिवर्ष मेले के साथ गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ संस्कार भी जोड़ने का प्रयास रहता है। विद्यालय संयोजक बाल गोविन्द मौर्य  ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से शैक्षिक विकास के साथ सामाजिक ,सांस्कृतिक व आदर्श गुणों का विकास बच्चों के अंदर आसानी से पिरोया जा सकता है।

 प्रधानाध्यापक रामदेव यादव ने बताया कि बच्चों में अच्छे संस्कार डालना हमारा मुख्य उद्देश्य है जिसे पूरा करने के लिए अनेकों प्रकार के हमेशा आयोजन किए जाते हैं ।गायत्री प्रवाजक इंजीनियर हनुमान सिंह के द्वारा गायत्री महायज्ञ करवाते समय बच्चों के अंदर नशा मुक्ति ,शिक्षा के प्रति लगाओ ,गंदी आदतों की आहुति दे कर खत्म करना समेत अनेकों सुधारात्मक प्रेरणादायक प्रसंग के माध्यम से संस्कार डालने का प्रयास किया गया|

 इस मौके पर दल बहादुर यादव, हरि गोविन्द मौर्य , राजित राम यादव, अरुण कुमार अग्रहरी ,भयेंद्र प्रताप सिंह ,मोहम्मद शैफ, दानिश रहमान ,प्रभाकर अग्रहरी, रामजीवन यादव ,किरन सिंह, प्रेम कुमारी, सायरा बानो ,प्रीति यादव, प्रेम शंकर मौर्य, राम अभिलाष यादव ,बाबूराम शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।