रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।जिसमे थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा आज मु0अ0सं0 003/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 आसिफ उर्फ प्रधान पुत्र मो0 जमील अहमद उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम पतुर्जा थाना धनपतगंज जिला सुलतानपुर को चोरी गयी इनवर्टर मशीन LUMINOUS व बैटरी LUMINOUS के साथ सतहरी नहर पक्की सडक पटरी से गिरफ्तार किया गया बाद गिरफ्तारी अभियुक्त उपरोक्त को धारा 379/411 भादवि में माननीय न्यायालय भेजा गया ।
थाना हलियापुर आज दिनांक 03/01/23 को उपनिरीक्षक श्री सुखदेव सिंह मय हमराह के द्वारा एक नफर अभियुक्त अशोक पुत्र दयाराम रैदास निवासी ग्राम हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को 10 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-03/23 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई
जिसके अंतर्गत आज दिनांक 03.01.2023 को थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम व जनता की मदद से अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र बलराम नि0ग्राम नरवारी थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को वादी अखण्ड प्रताप सिंह पुत्र स्व0 उमराव सिंह नि0 ग्राम जगदीशपुर थाना अखण्ड नगर जनपद सुलतानपुर के ग्राम जगदीशपुर स्थित गैस एजेंसी से रात मे गैस सिलेण्डर की चोरी करते हुए वादी व उसके मित्रो द्वारा पकड़कर थाना पर लाया गया वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 02/2023 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त 1. मनीष कुमार पुत्र बलराम नि0ग्राम नरवारी थाना अखण्डनगर सुलतानपुर का आज सम्पूर्ण कार्यवाही कर मा0न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है।
वही थाना चाँदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 521/2022 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना चांदा जनपद सुलतानपुर में वांछित अभि0गण 1.राजेश यादव पुत्र माताफेर यादव नि0 ग्राम सोनपुरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ 2 कपिलदेव यादव पुत्र गयादीन यादव निवासी सोनावां (लालू का पुरवा) थाना चांदा जनपद सुलतानपुर 3. केदारनाथ यादव पुत्र महन्थराज यादव निवासी सोनावां (लालू का पुरवा) थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को समय करीब 09.55 बजे ग्राम सोनावां पीली नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौदीकला से 01, थाना कुडवार से 03, थाना चाँदा से 11 व थाना धनपतगंज से 02, कुल 17 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।