रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
जावेद अहमद सिटी हेड
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।शाहजहां सैनिटरी टाइल्स एंड पेंट्स की तरफ़ से आज दिनांक 06.01.2023 को दिन में 2 बजे मुख्य अतिथि जनाब मो. ज़फर खान पूर्व लोकसभा प्रभारी,24 सुल्तानपुर विशिष्ट अतिथि मैनेजर केनरा बैंक अनिल यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति में एक ऐसी मुहिम की शुरुआत की जा रही है जिसमे इस भीषण ठंडी के मौसम में गरीबों को कपड़े और कम्बल मुहैया कराया जा सके ।
इसी कड़ी की शुरुआत में आज ज़फर भाई की तरफ से सैकडों लोंगों को कम्बल वितरण किया गया और भविष्य में और जगहों पर व्यवस्था करने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर-गुड्डू भाई, नवाब भाई, जुबेर,महफूज़,प्रकाश,संजय सिंह,बाबुल,तबरेज़,सदफ,अभिषेक,हकीम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना,हिंदी हैं हम वतन हिन्दोस्तां हमारा इस नारे के साथ इस कार्यक्रम का सम्मान मो जफर खान ने और शाहजाह टाइल्स के साथियों ने किया ।