सांसद मेनका ने दिशा बैठक में केंद्रीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता 

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • जनपद का चौतरफा विकास करना हमारा लक्ष्य : सांसद मेनका संजय गांधी
  • सांसद ने स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से की वार्ता

सुलतानपुर।30 दिसम्बर 2022।सुलतानपुर की सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा सुल्तानपुर जनपद का चौतरफा विकास करना हमारा लक्ष्य है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती गांधी ने काम से संतुष्ट न होने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जल निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

आवास विकास परिसर में एक वर्ष पूर्व गृहमंत्री की सभा के दौरान हटाए गई विद्युत केबिल को तत्काल लगाने के निर्देश दिए।सांसद ने बिजली विभाग के मीटर रीडर द्वारा पैसे लेकर नकली बिल देने का मामला उठाया।उन्होनें कहा अब गलत बिल देने पर मीटर रीडर को जेल जाना पड़ेगा।उन्होंने वन विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान पेड़ काटने के नाम पर लिए गए 1 करोड़ से अधिक लिए गये रुपयों में से बचे रूपयों को पीडब्ल्यूडी को वापस भेजने, जेल में स्थित गौशाला में कैदियों से पैसा लेकर ड्यूटी लगाने,वेन्डिंग जोन का निर्माण तेजी से कराने, यूपीडा द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई 200 से अधिक सड़कों के निर्माण पूरा कराने, काशीराम में अपात्रों की सूंची बनाने ,नगर पालिका द्वारा वार्ड न• 2 में कूड़ा डंप कर जलाने की प्रक्रिया को तत्काल समाप्त करने व निस्तारण के लिए मशीन लगाने के निर्देश दिया।बैठक में शहर विधायक विनोद सिंह ने दूबेपुर के खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय, कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने सड़कों के निर्माण, अंडरपास निर्माण , ब्लाकों में विकास व अन्य कार्यो के लिए धन उगाही  व व्याप्त भ्रष्टाचार एवं जिले की समितियों को सार्वजनिक करने सहित विकास के मुद्दे उठाए ।इसौली विधायक मों ताहिर खान ने ब्लॉक में वर्षो से रखी ट्राई साइकिल को वितरित करने की मांग किया।पालिकाध्यक्ष बबिता जायसवाल ने पीडब्लूडी व जलनिगम विभाग की कार्यशैली पर चिंता व्यक्त की। बैठक में नगर क्षेत्र में आवास विकास स्थित पीएम आवास अपात्रों को आवंटित करने का मामला भी बैठक में छाया रहा।

श्रीमती गांधी ने आवास आवंटन में धांधली की जांच किए जाने के निर्देश दिए है। इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में बड़ी संख्या में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया।सांसद श्रीमती गांधी ने आज दिशा की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर समीक्षा की गई। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। श्रीमती गांधी ने कहा कि लखनऊ- वाराणसी राजमार्ग को पूर्ण करने की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। श्रीमती गांधी ने बताया कि जिले के लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वह बेहद चिंतित है।

जिसके लिए उनकी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से वार्ता हुई है।उन्होंने डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का आश्वासन दिया है।श्रीमती गांधी ने कहा कि हर गांव में एक वन की स्थापना की बात कही गई थी जिसके परिपेक्ष में अब तक 100 गांवों को चिन्हित कर भूमि उपलब्ध करा दिया गया है।बैठक में सीडीओ अंकुर कौशिक, परियोजना निदेशक पीके पाण्डे,प्रतिनिधि रणजीत कुमार,ब्लाक प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी,चन्दर प्रताप सिंह,सर्वेश मिश्रा, सहित तमाम विभागों के अधिकारी व विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी 11 जनवरी को पुनः तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँचेगी।

श्रीमती गांधी शुक्रवार को 2:30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गई।