रिपोर्ट_शजर उर रैहमान
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ|ए पी स्पोर्टस क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज दो मुकाबले खेले गए चंदन हॉस्पिटल वर्सेस आरआर ऑनलाइन और लखनऊ थंडर वर्सेस एफ आई नर्सिंग कॉलेज ।
लखनऊ थंडर और एफआई कॉलेज के खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ थंडर्स की टीम ने सभी विकेट खोकर 215 रन बनाए . लखनऊ थंडर की तरफ से रामान्य 78, अमन यादव ने 38 ओवर में 30 कन्नौजिया ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया एफ आई कॉलेज की तरफ से विकास रावत ने पांच, अभिनव सिंह बिष्ट ने 3 विकेट लिया , लक्ष्य का पीछा करने उतरी भाई कॉलेज की पूरी टीम104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई एफ आई कॉलेज की तरफ से विकास ने 26, श्रेष्ठ ने ने 14 रनों का योगदान दिया. लखनऊ थंडर की तरफ से अश्मित कनौजिया ने दो वह विनोद ने 3 विकेट लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अश्मित कनौजिया को दिया गया।
दूसरा मैच चंदन हॉस्पिटल हुआ आरआर ऑनलाइन ग्रुप के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हो आराम ऑनलाइन की पूरी टीम मोहम्मद फरीद ने 35 वां अंशुमान सिंह ने 36 रनों का योगदान दिया चंदन हॉस्पिटल की तरफ से अरहम खान वामन सिंह ने तीन-तीन तथा वंश खुराना ने दो विकेट लिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंदन हॉस्पिटल ने अरहम खान के धुआंधार 87 रनों की बदौलत 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अरहम खान रहे ।
आज दो मुकाबले खेले गए चंदन हॉस्पिटल वर्सेस आरआर ऑनलाइन और लखनऊ थंडर वर्सेस एफआई नर्सिंग कॉलेज।
लखनऊ थंडर और एफआई कॉलेज के बीच खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ थंडर की टीम ने सभी विकेट खोकर 215 रन बनाए . लखनऊ थंडर की तरफ से सभी को सफीकर रहमान 78, अमन यादव ने 38, असमित कन्नौजिया ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया एफ आई कॉलेज की तरफ से विकास रावत ने पांच, अभिनव सिंह बिष्ट ने 3 विकेट लिया , लक्ष्य का पीछा करने उतरी है एफआई कॉलेज की पूरी टीम 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गई एफ आई कॉलेज की तरफ से विकास ने 26, श्रेष्ठ ने ने 14 रनों का योगदान दिया. लखनऊ थंडर की तरफ से अश्मित कनौजिया ने दो वह विनोद ने 3 विकेट लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अश्मित कनौजिया को दिया गया ।
दूसरा मैच चंदन हॉस्पिटल हुआ आरआर ऑनलाइन ग्रुप के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हो आराम ऑनलाइन की पूरी टीम मोहम्मद फरीद ने 35 वां अंशुमान सिंह ने 36 रनों का योगदान दिया चंदन हॉस्पिटल की तरफ से अरहम खान व अमन सिंह ने तीन-तीन तथा वंश खुराना ने दो विकेट लिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंदन हॉस्पिटल ने अरहम खान के धुआंधार 87 रनों की बदौलत 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अरहम खान रहे ।