रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
अर्चना नारायण जिला सवांदाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।दिनांक 3 जनवरी 2023 की शाम 4:00 बजे के करीब थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम लहिया जलपापुर से 14 वर्षीय बालक शिवम पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम लहिया जलपापुर को बालक के पिता द्वारा समय 07.30 बजे रात्रि मे थाने पर मौखिक सूचना दी गई की बोलेरो सवार लोगो द्वारा उसके लडके को किडनैप कर लिया गया है ।
सूचना पर मै प्रभारी निरीक्षक स्वयं उच्चाधिकारीगणो को सूचित करते हुए जगह जगह खोजने का प्रयास किया जिस पर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक , क्षेत्राधिकारी लम्भुआ व स्वाट टीम, सर्विलांस टीम तथा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा त्वरित रूप से मामले को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा के कुशल निर्देशन मे एवंअपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर विपुल कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे , क्षेत्राधिकारी लम्भुआ राधेश्याम शर्मा के देखरेख मे प्र0नि0 अनिरूध्द कुमार सिंह कोतवाली देहात सुलतानपुर तथा स्वाट टीम प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह मय सर्विलांस टीम व प्रभारी नि0 रामाशीष उपाध्याय कोत0नगर सुलतानपुर के अथक व सतत प्रयास से तथा भारत सरकार द्वारा जारी की गई मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए पुलिस ने हर संभव जगहों पर जानकारी एकत्र करते हुए
कुआं, तालाब, खंडहर, मंदिरो , मस्जिदो की तलाशी खोजबीन करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की निगरानी करते हुए थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के गोलाघाट स्थित गोमती नदी के किनारे से 05 घंटे के अंदर रात्रि 12.30 बजे गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद किया गया ।
पूंछताछ से पुष्टि हुई की लडका स्वयं चला आया था उसकी किडनैपिंग नही की गई थी । लडका स्वयं क्यो चला गया था, इसके संबंध मे जानकारी की जा रही है ।बालक को उसके माता पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया ।