अधिवक्ता की बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।नगर क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं की बाढ़ आ गई है । नगर कोतवाली पुलिस लाख प्रयासों के बाद अभी तक चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुई है । सोमवार को जिला न्यायालय के एक अधिवक्ता की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया । अधिवक्ता काम से वापस लौटे तो देखे बाइक नदारद थी उन्होंने पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने को लेकर तहरीर दी है । 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के डीहवा मोहल्ले के रहने वाले अधिवक्ता आनंद मिश्रा दीवानी न्यायालय किसी कार्य से गए थे दीवानी चौराहे के बाहर स्टैंड के बगल उन्होंने अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल यूपी 44 यू 9222 खड़ी की थी । अपना काम निपटा कर जब वह वापस लौटे तो दो पहिया वाहन नदारद देख उनके होश उड़ गए । उन्होंने आसपास बाइक तलाश किया पर कोई सफलता नहीं मिली । थक हार कर उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सीताकुंड चौकी इंचार्ज कमलेश यादव मौके पर पहुंचे और वाहन चोरी की घटना की पड़ताल में जुट गए । अधिवक्ता आनंद मिश्रा ने दो पहिया वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर नगर कोतवाली में तहरीर दी ।