रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- सराहनीय कार्य साइबर क्राइम सेल जनपद सुलतानपुर ।
सुल्तानपुर।धोखाधड़ी / गुमराह कर आमजन के खातों / वॉलेट / क्रेडिट कार्ड इत्यादि से निकाले गये 4219134 (बयालीस लाख उन्नीस हजार एक सौ चौंतीस) रूपये पीड़ितों के खाते में वापस / बरामद पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर महोदय के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सेल) के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा जनपद सुलतानपुर में दिनांक 01.01.2022 से 31.12.2022 तक साइबर धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर गहनता से तथ्यात्मक बिन्दुओं की छानबीन करते तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये पीड़ितों के खातों / वॉलेट / क्रेडिट कार्ड इत्यादि में से निकाले गये 4219134/- रूपये पीड़ितों के बैंक खातों में वापस / बरामद कराये एवं इसी क्रम में धोखाधड़ी करने वाले खातों में 6,27959/- रूपये (छः लाख सत्ताईस हजार नौ सौ उनसठ रुपये) फ्रीज/होल्ड कराये गये जिसके संबंध में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है
साइबर क्राइम सेल टीम जनपद सुलतानपुर ।
1.निरीक्षक आलोक कुमार सिंह क्राइम ब्रांच जनपद सुलतानपुर
2.उ0नि0 शैलेन्द्र मणि द्विवेदी साइबर सेल सुलतानपुर
4.आरक्षी रविन्द्र कुमार साइबर सेल सुलतानपुर
5.आरक्षी सूरज पटेल साइबर सेल सुलतानपुर
6.आरक्षी अंकुर सिंह साइबर सेल सुलतानपुर
7.आरक्षी अनुज सिंह साइबर सेल सुलतानपुर