बल्दीराय एसडीएम व तहसीलदार ने घर-घर जाकर गरीबों को बांटे कंबल

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।ठंड व शीतलहरी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। गरीबों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने कंबल वितरण शुरू कर दिया है। एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने तहसील क्षेत्र के दो गांव में घर-घर पहुंच जरूरतमंदों को गर्म कंबल बांटे। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।ठंड बढ़ने पर प्रशासन ने लेखपालों के माध्यम से जरूरतमंदों की सूची तैयार कराई है, |

ताकि लोगों को कंबल दिलाए जा सकें। एसडीएम व तहसीलदार ने विकास खंड बल्दीराय के इसौली व सिंहनी गांव में गरीबों के घर पहुंचकर कंबल बांटे। दो गांवों में 50 से अधिक गरीबों को गर्म कंबल मुहैया कराए गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, कैलाश नाथ शुक्ला,राजीव सिंह, प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास,प्रधान विकास यादव आदि मौजूद रहे।एसडीएम ने बताया कि गरीबों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन प्रयासरत हैं। जल्द ही सभी गरीबों को कंबल मिलेंगे। कस्बा क्षेत्रों में तहसील प्रशासन अलाव की व्यवस्था करा रहा है।