रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सदर तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी गई समस्याएं
सुल्तानपुर। सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कम्बल हुआ वितरित।लेखपाल इंद्र प्रताप के क्षेत्र अंतर्गत करीब पांच दर्जन जरूरतमंदों को दिया गया कम्बल।ऐसी महिलाएं और पुरुष जो टी स्टाल, फुटपाथ पर फेरी लगाते थे उन्हें लाभान्वित किया गया।आज 59 लोगों को कम्बल वितरित हुआ।इस मौके पर एडीएम(प्रशाशन) बी प्रसाद,एसडीएम सदर सीपी पाठक, एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी, तहसीलदार अरविंद तिवारी,लेखपाल आईपी सिंह, जीशान आदि मौजूद रहे।