नागरिकों व पशुओं को कड़कड़ाती ठंड से बचाने का शुरू किया अभियान

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

  • दरियापुर में सभासद राजदेव की नेक पहल
सुल्तानपुर।कड़कड़ाती ठंड व ठिठुरन के बीच समाजसेवी व पत्रकार राजदेव शुक्ला सामने आए है । दरियापुर वार्ड में लकड़ी मंगवा कर लोगों को ठंड से बचाने के अभियान में जुटे हैं वहीं उनके द्वारा जलवाए गए अलाव से पशुओं को भी राहत पहुंची है । उन्होंने बकायदा लकड़िया खरीद कर अपनी देखरेख में यह व्यवस्था शुरू की है । आवश्यकतानुसार वार्ड की जनता को भी लकड़ियां वितरित की जा रही हैं । 
यही नहीं शुक्लाना तिराहे बौद्ध विहार तिराहे समेत 4 स्थानों पर अलाव भी जलवा रहे हैं । यहां सभासद राजदेव ने बताया इस बार नगर पालिका परिषद प्रशासन की ओर से अलाव वाले परंपरागत 32 स्थानों में आधा दर्जन स्थानों पर ही अलाव की व्यवस्था की गई है । इधर काफी ठंड बढ़ गई थी मोहल्ले में निराश्रित गोवंश की संख्या भी बहुत अधिक है । 
मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने के प्रयास जारी है इससे वार्ड के नागरिकों को तो राहत मिलेगी ही गोवंश भी ठंड से बच सकेंगे । यदि पालिका व जिला प्रशासन का सहयोग मिल गया तो व्यवस्थाओं को और भी बेहतर तरीके से लागू किया जा सकता है । उनसे जो कुछ हो पा रहा है वह जनता की सेवा के लिए समर्पित भाव से तैयार है । 
वही सभासद राजदेव के प्रयासो की इलाके में खासी चर्चा है । लोग कह रहे है चाहे कोरोना महामारी का काल रहा हो चाहे मच्छरों से निजात दिलाने की व्यवस्था चाहे डेंगू का प्रकोप रहा हो हर वक्त दरियापुर वार्ड में सभासद की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयास से संक्रामक बीमारियों व समस्याओं से लड़ने का अब तक सफल प्रयास किया है ।