फ़ौज में कैप्टन बनीं कुशनगरी की संचिता, टॉपर्स लिस्ट में हासिल किया सातवां स्थान

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क  

सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर शहर में सिरवारा रोड क्षेत्र की निवासी डा. संचिता सिंह नारी सशक्तीकरण की मिसाल बन गई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन आर्मी मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा में महिलाओं की सूची में सातवां स्थान प्राप्त कर उन्होंने हिंदुस्तानी फ़ौज में 'कैप्टन' का पद हासिल कर लिया है।

 संचिता कृषि एवं शैक्षिक प्रबंध संस्थान के सीईओ डा. एसपी सिंह व कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा. इंदू सिंह की पुत्री हैं। उन्होंने स्थानीय स्टेला मॉरिस कान्वेंट स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद मेयो मेडिकल इंस्टिट्यूट से एमबीबीएस की पढ़ाई की है।