श्रीपाल सिंह स्मारक महिला महाविद्यालय गारवपुर में हुआ स्मार्ट फोन का वितरण

रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।श्रीपाल सिंह स्मारक महिला महाविद्यालय गारवपुर लंभुआ में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि रहे शैलेंद्र प्रताप सिंह, सदस्य विधान परिषद द्वारा 94 बालिकाओं को स्मार्ट फोन वितरण किये गए। विशिष्ट अतिथि रामेंद्र सिंह राणा,रविन्द्र सिंह ने कहा कि स्मार्ट फोन बालिकाओं को पढ़ने के साथ साथ देश दुनिया के बारे में जानने के लिये सबसे ज्यादा उपयोगी होगी।

संस्थापक/अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह "पिन्टू", प्रबंधक प्रदीप सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार बालिकाओं के शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिये नए नए योजनाओं को लागू कर शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिये हमेशा अग्रसर है। इस मौके पर अनुराग सिंह प्रधान ढेलहा, अताउर रहमान प्रधान हाजी गंज ,राम अकबाल प्रधान राजवमरी,आरिफ खान प्रधान डडारी,तौहीद खान प्रधान मलाकदोस पट्टी संदीप सिंहकुंदन सिंह चंद्रकेश सिंह रामकेश सिंह गुलाब साहू, मधु सिंह, रमेश चंद्र मौर्य, अजय विक्रम सिंह, विजय मौर्य, अनामिका सिंह, पूनम पाल, गंगा प्रसाद मौर्य,आदि लोग उपस्थित रहे।