के.एन. आई. एम . टी. मे हुआ फ्रेशर -2022 का "आरम्भ 2K-22"का आयोजन

रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता

परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।जिले के प्रतिष्ठित कमला नेहरू संस्थान के फार्मेसी संकाय मे सोमवार 26 दिसंबर 2022 को बी•फार्म•और डी•फार्म• के सत्र 2022-23 के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम के लिए एक नई थीम "आरम्भ -2k22" थी l कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो•(डॉ•) महेश प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया और उन्होंने अपने व्याख्यान मे बताया की शैक्षणिक संस्थानों में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जाता है।उन्होंने सभी नए विद्यार्थियों का अपने संस्थान में दिल से स्वागत किया और यह सुनिश्चित किया कि हम सब आपको सर्वोत्तम संभव शिक्षण संसाधनों, व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण विधियों से पूर्ण करने में हर संभव प्रयास करेंगे ताकि आप इस चुनौतीपूर्ण संसार में अपने जीवन और कैरियर को आकार दे सकें। उन्होंने  कहा की मुझे यकीन है कि आप इन अपने पढ़ाई के चार सालों को अपने जीवन के सबसे प्रेरणादायक वर्षों में गिनेंगे। मैं आप सभी को आगे आने वाली अपनी अकादमिक यात्रा और आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।

इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे सिंगिंग, डांसिंग, ड्रामा, कॉमेडी, रैंप आदि मे सफल छात्रों को संस्थान के निदेशक ने पुरस्कृत किया और उनको प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया । बी• फार्म• प्रथम वर्ष की तरफ से पुष्कर मिस्टर फ्रेशर रहे और कोमल मिस फ्रेशर रही, वही डी• फार्म• प्रथम वर्ष की तरफ से राजकुमार मिस्टर फ्रेशर रहे और शबा मिस फ्रेशर रही lसंस्थान के प्रबंधक एवं वर्तमान विधायक श्री विनोद सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए सबका धन्यवाद किया और आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं  दी । इस अवसर पर इंजीनियरिंग संकाय के निदेशक डा• सरबप्रीत सिंह,रत्नेश सिंह मैनेजमेंट संकाय की निदेशक डा• इंद्रजीत कौर , तथा फार्मेसी संकाय के सभी छात्र और शिक्षकों के साथ साथ पूरा संस्थान परिवार उपस्थित रहा।