रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
अर्चना नारायण जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- सेमरौना महोत्सव में हुये सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार के साथ हुये शामिल, गांव की पांच सड़कों और पंचायत भवन के अतिरिक्त कक्ष का किया उद्घाटन और 4 नई सड़कों का किया गया शिलान्यास। गांव की महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को किया स्वेटर वितरण।
- क्षेत्रभ्रमण के दौरान लोगों के सुख दुःख में भी पहुंचे विधायक विनोद सिंह।
- जरुरतमंदो को हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
- पात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का दिया भरोसा।
सुल्तानपुर।विधानसभा से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह का क्षेत्रभ्रमण कार्यक्रम आज भी जारी रहा। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने लोगों की समस्यायों को सुन निस्तारित करवाने में मदद की, बल्कि क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख में पहुंचे और जरुरतमंदो को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।
धनपतगंज मण्डल अध्यक्ष संदीप तिवारी की अगुवाई में विधायक विनोद सिंह ने धनपतगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। शुरुवात सेमरौना गांव से हुई जहाँ विधायक विनोद सिंह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार से साथ सेमरौना महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुये। इस दौरान उन्होंने गांव की पांच सड़कों और पंचायत भवन के अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन किया, साथ ही चार सड़कों का शिलान्यास भी किया।
इसके साथ ही महोत्सव में मौजूद गांव की महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को विधायक विनोद सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने स्वेटर भी वितरित किया।
यहां के बाद विधायक विनोद सिंह पुरखीपुर के दूबे के पुरवा गांव पहुंचे और मनीराम दूबे की मृत्यु पर शोक जताया और परिवार वालों को संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही इसी गांव के रामजस पासवान की मृत्यु पर विधायक उनके घर भी पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ साथ परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके बाद पूर्व मंत्री इछुरी गांव पहुंचे और हंसराज वर्मा की भाभी के निधन पर परिवार वालों को ढांढस बंधाया। यहां के बाद पूर्व मंत्री महामंदीपुर गांव पहुंचे और अभयराज पाठक के निधन पर परिवार जनों से मुलाकात की, साथ ही हर संभव मदद की बात कही।
इसके बाद वे सोनू यादव के घर पहुंचे और उनके भाई की मृत्य पर शोक जताया। इसके अलावा क्षेत्रभ्रमण के दौरान। विधायक विनोद सिंह आमजन से भी मिलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने गरीबों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो उन्हें तुरंत अवगत कराएं। आज के कार्यक्रम में सेक्टर संयोजक शिवाकांत तिवारी, सेक्टर प्रभारी धर्मेंद्र पांडेय, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संदीप वर्मा, कन्हैया दूबे, उमेश दूबे सहित तमाम भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।