रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।आज का युवा लक्ष्य से भटक गया है वह अपने परिवार के इर्द-गिर्द उलझ कर रह गया है । उसने अपनी सामाजिक व राष्ट्रीय जिम्मेदारी को भुला दिया है जबकि आजादी के दीवाने शहीद अशफाक उल्ला खान खुदीराम बोस सरदार भगत सिंह जैसे युवाओं की सोच राष्ट्र के लिए जीने मरने की थी । आजादी के बाद युवा भारत आज पूरी तरह बदल गया है ।
युवाओं को देश के प्रति अपनी समझ और भारत की विविधता को आगे बढ़ाने की उपाय करने के लिए अपने निजी उलझन उसे बाहर आना होगा उपरोक्त बातें वरिष्ठ समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने आजाद समाज सेवा समिति के वार्षिक कंबल वितरण व वितरण समारोह के दौरान कही ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष करतार केशव यादव भारत समाचार के प्रधान संपादक बृजेश मिश्रा राज्यसभा सांसद आप नेता संजय सिंह सपा के प्रदेश प्रवक्ता अनूप संडा ने अपने विचार रखे । बताते चलें आजाद समाज सेवा समिति का 27 वां वार्षिकोत्सव शहर के स्वर्गीय राजीव गांधी पार्क में मनाया गया यहां जरूरतमंदों को खेला रिक्शा हाथ ठेलिया सिलाई मशीन व रजाई बांटी गई ।
इस अवसर पर भारत समाचार के प्रधान संपादक बृजेश मिश्रा ने वर्तमान समय में युवाओं की स्थिति पर तंज कसा । ने कहा वर्तमान समय में देश कई चुनौतियों से जूझ रहा है और इसे उबारने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है पर आज का युवा देश और समाज बदलने के संघर्ष के बजाय रील बनाने में जुटा हुआ है ।
उसे समझना होगा कि देश रील बनाने से नहीं चलेगा बल्कि रियल लाइफ में समाज और देश के लिए बेहतर काम करने अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश में महत्वपूर्ण योगदान देने से चलेगा । समाजसेवी करतार केशव यादव ने सुल्तानपुर की समाज सेवा की मजबूत इकाई की ओर इशारा करते हुए कहा सुल्तानपुर समाज सेवा का शहर है ।
सुल्तानपुर रक्तदानियों का शहर है सुल्तानपुर लावारिस लाशों के बेहतर प्रबंधन का शहर है और सुल्तानपुर भाईचारे और कौमी यकजहती की मजबूत मिसाल है । राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि करतार दादा देश के वरिष्ठ तम समाजसेवियों में एक हैं जिन्होंने पूरी निष्ठा और निस्वार्थ अपने जीवन को समाज सेवा में लगाया उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण पुरस्कार मिलने ही चाहिए ।
वह आलोचना तो नहीं करते हैं पर जितने भी लोग पद्मश्री और पद्मभूषण पाए हैं उनमें से 100 गुना बेहतर काम करतार दादा ने अपने जीवन में किया है । वरिष्ठ साहित्यकार कमलनयन पांडे ने सुल्तानपुर के ऐतिहासिक विरासत से जनसमूह को रूबरू कराया ।
प्रमुख रूप से सभाजीत सिंह अशोक सिंह दिलीप सिंह शशी सिंह पूर्व राज्य मंत्री संदीप शुक्ला डॉक्टर सुधाकर सिंह रूद्र प्रताप सिंह मदन रामविलास तिवारी विजय यादव शराफत खान श्याम बहादुर पांडे अजीत श्रीवास्तव टेनी अनुज कुमार दुबे रविंद्र तिवारी गुड्डू जयसवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।