रिपोर्ट_अर्चना नारायण जिला संवादाता
प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।आपको बताते चलें कि सुल्तानपुर जिले के व्यस्तम व्यस्त चौराहा पयागीपुर का है जोकि हमेशा लोगों की भीड़ जमा रहती है इसी कड़ी में आपको बताते चले की रात के गरीब 2:00 से 3:00 के बीच गाड़ी संख्या यूपी 32 LF1669 क्रेटा जोकि चश्मदीदों के मुताबिक 150 से 180 स्पीड के बीच में रही होगी ।
हाई स्पीड होने के नाते गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर लगी दो से तीन दुकानें और लोहे के खंभों को तोड़ते हुए आईटीआई के बाउंड्री में जा टकराई इस भयानक एक्सीडेंट को देखने के बाद सबके होश उड़ गए लेकिन ऊपर वाले की कृपा से उसमें सवार चारों लोग बाल-बाल बचे यह कहावत सही कही है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई गाड़ी के परखच्चे उड़ने के बाद भी सभी सलामत निकले चौराहे पर मौजूद सिपाही कमलेश, और अभिषेक, अपने स्टाफ के साथ पहुंचकर तत्काल क्रेन को बुलाकर सभी को सुरक्षित निकाला ।