रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- बिना सक्षम अधिकारियों की अनुमति से पत्रकारों पर कतई दर्ज न हो मामले-एसपी
सुल्तानपुर। 17 दिसंबर को जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के एक प्रसूता महिला को जब जिला महिला चिकित्सालय में तैनात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आस्था त्रिपाठी ने ऑपरेशन थिएटर से ₹25000 रिश्वत न पाने पर घसीट कर बाहर कर दिया तो, महिला चिकित्सक की बेरहमी से आहत होकर पीड़ित परिजनों ने प्राइवेट नर्सिंग होम लेजाकर प्रसूता का ऑपरेशन कराया और मामले की शिकायत 20-12-22 को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर किया।
घटनाक्रम के अनुसार हिंदी दैनिक अखबार विधान केसरी के जिला संवाददाता रवि दूबे की मुलाकात 20 तारीख को पीड़ित परिजन प्रमोद कुमार वर्मा ने आपबीती सुनाई और जिला अधिकारी को दिए शिकायत की एक प्रति देकर खबर प्रकाशित करने की बात कही। खबर के पहले अंक के प्रकाशित होने से बौखलाए उपरोक्त महिला चिकित्सक डॉक्टर आस्था त्रिपाठी ने अपने सहयोगियों से यह कहा कि शिकायतकर्ता को बुलाओ नहीं तो पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन महिला चिकित्सक ने शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय बुलाया और कहा कि शादे पन्ने पर साइन कर दो जब वह हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तो, धमकी देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता और पत्रकार पर दूसरे दिन मुकदमा अवश्य दर्ज कर आऊंगी। आखिरकार महिला चिकित्सक ने विधान केसरी के पत्रकार रवि दुबे पर मुकदमा अपराध संख्या 1297/ 22 धारा 353 व 386 असलहा लगाकर अवैध वसूली करने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।
मामले की जानकारी होने पर पत्रकारों का एक दल संगठन के जिलाध्यक्ष की अगुवाई मे जिलाधिकारी से मिलकर पुलिस द्वारा गरीबों की आवाज उठाने वाली पत्रकार पर किए गए फर्जी मुकदमे को खत्म करने की बात कही। जिला अधिकारी रवीश गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुई पत्रकार पर हुए फर्जी मुकदमे को एसपी से मामला खत्म करने का आदेश किया है।
वही दूसरी तरफ पत्रकारों का दल पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा से मिलकर आपबीती सुनाई तो पुलिस कप्तान ने मामले को नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को फटकार लगाते हुए कहा कि , चौथे स्तंभ पर किसी भी तरीके से बिना जांच किए मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए आदेश पर पत्रकारों के संगठन ने सराहना की।
क्या कहते हैं पुलिस कप्तान
पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने जिले के पत्रकार संगठन अध्यक्षों आश्वस्त करते हुए कहा कि पत्रकार स्वतंत्र है शिकायत पर खबर लिख सकता है।