शहर के बाबा बढ़ैयाबीर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक राम कथा

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • सिया जी की मिथिला नगरिया में मोहर लागे..... श्याम सारथी जी महाराज

सुल्तानपुर।प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण जनकपुरी में स्वयंवर के पूर्व गुरुजनों के साथ पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए जनकपुर का जनसैलाब उमड़ पड़ा । उधर स्वयंवर की तैयारियां चल रही थी । इधर जनकपुर की गलियों को देखने के लिए निकले तो जनकपुर वासी उन पर पुष्प वर्षा करने लगे । यहां श्री राम ने लक्ष्मण से कहा जितनी सुंदर मिथिला लग रही है उतनी ही सुंदर सिया है जिनके लिए स्वयंवर आयोजित हो रहा है । 

जनक पुर वासी उन्हें देखकर बरबस ही कहने लगे सिया के योग्य सबसे उचित यही है । उक्त बातें कथा व्यास श्याम सारथी जी महाराज शहर के बढैया वीर में चल रही 9 दिवसीय रामकथा में कहीं । बाबा बढ़ैया वीर सेवा संस्थान द्वारा 9 दिवसीय सामूहिक श्री राम कथा का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के आयोजक देव पुरोहित महासभा के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने बताया विगत 3 वर्षों से या आयोजन किया जा रहा है शास्त्र में अठारह पुराण है उनका संकल्प है हर वर्ष एक पुराण की कथा संपन्न कराएंगे । 

यहां श्री राम कथा के पांचवे दिन कथा व्यास श्याम सारथी महाराज जी ने अहिल्या उद्धार ताड़का वध फुलवारी लीला की कथा का प्रसंग सुनाया । उन्होंने मंच से सिया जी की मिथिला नगरिया मनोहर लागे भजन गया तो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए । यहां बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट ठाकुर प्रसाद सिंह एडवोकेट महेंद्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट कालिका शर्मा चंद्रमणि पांडे दीपू श्रीवास्तव अजय सिंह एडवोकेट अनिल शुक्ला एडवोकेट सुधाकर सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।