रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ
परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में सुलतानपुर बलिया राजमार्ग पर वाहनों की गहन चेकिंग
- आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा कीसंयुक्त टीम द्वारा थाना गोसाईगंज में की गई रोड चेकिंग की कार्रवाई
सुल्तानपुर।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी सुलतानपुर, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर,व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के क्रम में शनिवार को आबकारी संयुक्त टीम द्वारा लखनऊ बलिया राजमार्ग पर वाहनों की गहनता से जांच अभियान चलाया गया। वाहनों की जांच में कोई मादक पदार्थों की प्राप्ति नहीं हुई।साथ ही साथ फतेह चपरहवा मोती गंज,
उघडपुर आदि गांवों , तथा गोमती नदी कछार
में छापेमारी की गईं ,25 ली अवैध शराब अपहृत कर एक अभियोग पंजीकृत किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही अनिल कुमार वर्मा , अभिनव कुमार सिंह,शेष प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।। आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि नवबर्ष के मद्देनजर सतर्कता की दृष्टि से छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।व वाहनों को जांच किया जा रहा।