सुल्तानपुर मे एक नया कारनामा उजागर हुआ है भारत पैट्रोलियम प्यारेपट्टी पेट्रोल पंप का खेल हुआ उजागर

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता 

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

 सुल्तानपुर।सूत्रों के अनुसार स्थानीय शहर मैं भारत पैट्रोलियम प्यारेपट्टी पेट्रोल पंप अजीबोगरीब कारनामा हुआ उजागर आज जहां पूरा समूचा विश्व कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से उभरा भी नहीं था और दूसरी तरफ कोरोना की चौथी लहर का संकेत दिखाई दे रहा है और इस करुणा वैश्विक महामारी से समूचा भारत एवं समूचा विश्व सीधी सीधी असर दिखाई पड़ रही है और इसी बीच महंगाई चरम सीमा पर है दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन हो वाहन स्वामियों की जेब पर महंगाई का सीधा असर देखा जा सकता है पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता में काफी आक्रोश है |

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों ने बताया कि सुल्तानपुर स्थानीय शहर भारत पेट्रोलियम प्यारेपट्टी पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति की गाड़ी पेट्रोल खत्म होने के कारण बंद हो गई थी और वह 2 लीटर की प्लास्टिक के डिब्बे में भारत पैट्रोलियम  प्यारेपट्टी पेट्रोल पंप से भरवा कर लाया और अपनी गाड़ी में उस पेट्रोल को डाला और लगातार की किक पर किक मारता रहा गाड़ी स्टार्ट ना होने पर उसको संदेह हुआ कि पिछोर में कुछ तो मिलावट है |

जब उसने पेट्रोल की निकासी अपनी गाड़ी से की तो उसमें बड़ा खेल उजागर होकर सामने निकला जिस पेट्रोल को वह लेकर अपनी गाड़ी में आया था डालने के लिए उस पेट्रोल में पेट्रोल की मात्रा कम थी और पानी की मात्रा अधिक होने के कारण गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पा रही थी वाहन स्वामी ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारी को अवगत कराया अब देखने वाली बात यह है कि योगी मोदी की सरकार में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देंगे लेकिन हम आपको बताते चलें प्यारेपट्टी से चंद कदम दूरी पर पुलिस अधीक्षक महोदय का कार्यालय  एवं चंद कदम दूरी पर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय एवं संबंधित सभी अधिकारीगण का कार्यालय उपस्थित है  पेट्रोल पंप  के मालिक के ऊपर  भ्रष्ट और जालसाजी के तहत कोई कार्यवाही होती है या नहीं