श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के अवसर पर शहर के गुरुद्वारे से नगर कीर्तन किया गया आयोजित

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

परविंदर सिंह जिला संवादाता

जावेद अहमद सिटी हेड

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।खबर सुल्तानपुर से है जहां रविवार को गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव के अवसर पर शहर के गुरुद्वारे से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । नगर कीर्तन समूह शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ वापस गुरुद्वारे पहुंचकर समाप्त हुआ । इस दौरान गतका पार्टी के हैरतअंगेज कारनामे देखकर शहरवासियों ने दांतो तले उंगली दबा ली । वही पंच प्यारों की अद्भुत छटा देखने के लिए शहरवासी बेताब दिखे । जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । दरबार साहिब का दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ी वहीं महिलाओं ने शबद कीर्तन से समा बांधा । 

बताते चलें शहर के गुरुद्वारे में सिख समाज द्वारा सिखों के धर्म गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम मनाया जा रहा है । इसी क्रम में रविवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें दरबार साहिब शहर भ्रमण पर निकले जगह-जगह लंगर ओं का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा गतका पार्टी निशाने खालसा तरण तारण गुरुप्रीत सिंह की अगुआई में शहर के चौराहों पर हैरतअंगेज करतब पेश किए गए जिसको देखने के लिए शहरवासी उमड पड़े यहां लोगों ने दरबार साहिब का दर्शन किया । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी व्यवस्थाओं में जुटे रहे । 

पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन व्यवस्था करते हुए नगर कीर्तन का संचालन कराया । सिख समाज की महिलाओं ने शब्द कीर्तन कर गुरु को याद किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरदार महेंद्र पाल सिंह सुदीप पाल सिंह प्रभजोत सिंह दर्श दीप सिंह सरदार परमजीत सिंह रिम्पी लवी सलूजा पप्पू सरदार हरविंदर सिंह सतनाम सिंह हनी सिंह परविंदर सिंह मिंटू सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।