रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला सवानदता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- 9 व 10 दिसम्बर को प्रातः 7:30 बजे से शास्त्रीनगर आवास पर लगेगा जनता दरबार
सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर आज गुरुवार 8 दिसम्बर को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी 8 दिसम्बर को दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा नोएडा, यमुना एवं आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस-वें होते हुए शाम 5:00 बजे संसदीय क्षेत्र पहुंचेगी।श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की सांसद श्रीमती गांधी 9 दिसम्बर को कोइरीपुर व कादीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जनसभा करेंगी।श्रीमती गांधी 9 दिसम्बर को पीपी कमैचा एवं 10 दिसम्बर को कुड़वार व बल्दीराय विकास खण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पारदर्शिता और गुणवत्ता सुधार हेतु आयोजित प्रशिक्षण शिविर के विशेष कैंप में स्वीकृत पत्र व आवास वितरित करेंगी।
सांसद श्रीमती गांधी 9 दिसंबर को लंभुआ विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होगी।सांसद श्रीमती गांधी 9 दिसम्बर को नीलांचल ट्रेन हादसे के शिकार हुए भाजपा के बूथ अध्यक्ष स्व• हरिकेश दूबे के पैतृक निवास गोपीनाथपुर जाकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी।
सांसद श्रीमती गांधी 10 दिसम्बर 2022 को 2:15 बजे के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 9 व 10 दिसम्बर को प्रातः 7:30 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।