अंबेडकर कल्याण समिति व दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ने निकाला जुलूस

रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • बाबा साहब ने संविधान व शिक्षा के अधिकार से जलाई दलित समाज में विकास की ज्योति.... राजदेव शुक्ला

सुल्तानपुर। मंगलवार को बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया के बैनर तले शहर के दरियापुर वार्ड में स्थित अंबेडकर पार्क में विविध आयोजन किया गया । स्थानीय सभासद राजदेव शुक्ला की अगुवाई में नगरपालिका की टीम ने पार्क वा मार्ग साफ सफाई कर सुसज्जित किया था ।  

दरियापुर की अंबेडकर कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने त्रिशरण पंचशील का पाठ करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भेंट की । यहां राजदेव शुक्ला ने दर्जनों साथियों के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा आजाद भारत के करोड़ों लोगों को संविधान सभा के अध्यक्ष के तौर पर बाबा साहब ने एक ऐसा संविधान दिया है जहां सारे भेद भाव मिट गए के लिए समान न्याय व्यवस्था का अधिकार दिया । शिक्षा का एक ऐसा स्तर जिससे दबे कुचले और शोषित को प्रगति का रास्ता मिला । 

केंद्र की सरकारों ने बाबा साहब के सिद्धांतों को मानते हुए आज विकास की नई इबारत लिखी है 

 उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दलित समाज के लोगों को केंद्रीय योजना के अंतर्गत 40 से अधिक पक्का मकान दिलाने को अपनी उपलब्धि बताया । कहा गरीबों जरूरतमंदों की सेवा के लिए कोरोना काल में ऐतिहासिक काम किया गया । 

यहां अंबेडकर कल्याण समिति की ओर से चाय और पोहे का वितरण कराया गया वहीं सभासद की ओर से शुक्लाना तिराहे पर सभी धम्म यात्रियों के लिए चाय नाश्ते का इंतजाम कराया । सभासद की सेवा भाव को देखकर धम्म अनुयायियों ने खुशी व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया । 

इस अवसर पर रमेश कुमार राजेंद्र कुमार मुकेश डॉक्टर भीम रतन भीमदेव कपिल देव अभिषेक कुमार मनीष अर्जुन शुभम शुक्ला शिवम शुक्ला प्रदीप कौशल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।