समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता पुलकित सिंह का आज भी जारी रहा क्षेत्रभ्रमण अभियान।

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

अर्चना नारायण जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • चौपाल लगाकर ग्रामीणों से हुये रूबरू। सुनी फरियाद, पिता विनोद सिंह (विधायक एवं पूर्व मंत्री) के जरिये निस्तारित करवाने की कही बात।
  • लोगों के सुख दुःख में भी हुये शामिल,जरुरतमंदो को हर संभव मदद का दिया आश्वासन।

सुल्तानपुर।जिले के समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता पुलकित सिंह का क्षेत्रभ्रमण अभियान आज भी जारी रहा। इस दौरान पुलकित गांव गांव में चौपाल लगाकर लोगो से रूबरू हुये। फरियादियों की समस्याएं सुनी और पिता विनोद सिंह (विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री) के जरिये उसका निस्तारण करवाने की बात कही। इसके साथ ही वे लोगों के सुख दुःख में भी शामिल हुये और जरुरतमंदो को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

इसी कड़ी में पुलकित आज सैदखानपुर गांव पहुंचे, जहाँ पिंटू हरिजन और गुल्लन उपाध्याय की अगुवाई में चौपाल लगाकर लोगों से रूबरू हुये। यहां के बाद पुलकित ने इस्माइलपुर गांव में विकास वर्मा और विनोद मिश्रा की अगुवाई में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद वे धनजई गांव में अनिल मिश्रा की अगुवाई में लोगों से मुलाकात की। वही 14 दिसम्बर को धनपतगंज में हुये समूहिक विवाह में चांदनी व सुरेन्द्र को विवाह प्रमाण पत्र के साथ साथ और सरकार द्वारा मुहैया कराये जाने गिफ्ट भी प्राप्त न होने पर विकास खण्ड धनपतगंज के बीडीओ से वार्ता की और दिये जाने का अनुरोध किया। 

यहां गांव में कार्यक्रम के बाद बभनगवां में भाजपा बूथ अध्यक्ष अरविंद दुबे के घर पहुंचे और उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना प्रदान की। यहां के बाद वे एनपुर चौहान का पुरवा गांव पहुंचे और अरुण चौहान की अगुवाई में चौपाल लगाकर लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे लोहरामऊ मण्डल अध्यक्ष राम अभिलाख के साथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद अहमद बाबा के निधन पर उनके घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। 

इसके बाद पुलकित विसानी के मुकुंदपुर गांव में वकील हरिजन के यहां पहुंचे और बीते दिनों इनके घर मे लगी आग का जायजा लिया, साथ ही संबंधित लेखपाल से वार्ता कर हर संभव मदद दिलवाने का अनुरोध किया। साथ ही संभव मदद का आश्वासन दिया। इन सभी चौपाल कार्यक्रमों में उन्होंने गरीब और पात्रों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। पुलकित ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओ का लोग लाभ लें, यदि कोई परेशानी हो तो तत्काल अवगत करायें ताकि समस्या का समाधान कर उन्हें लाभ दिलाया जा सके।