प्रशासन गांव की ओर नारे से होगी सुशासन सप्ताह की शुरुआत

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • एसडीएम ने खींचा साप्ताहिक कार्यक्रम का खाका

सुल्तानपुर।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के पूर्व योगी सरकार ने सुशासन सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है।तहसील बल्दीराय में भी सुशासन सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है।उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार घनश्याम भारतीय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री समेत विभिन्न पटल पर आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए टीम बनाई जा रही है।एसडीएम ने बताया कि पंडित अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन सप्ताह के रूप में मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है ।

 प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री समेत विभिन्न पटल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रशासन गांव की ओर नारे के साथ सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा । सभी शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ही इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजस्व के सभी जिम्मेदार कर्मचारियों को उचित निर्देश दिए जा रहे हैं । सबको स्थल पर न्याय मिले कोई भी न्याय से अछूता ना रहे यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

बल्दीराय ब्लॉक सभागार में हुआ सुशासन सप्ताह का आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।विकास खंड बल्दीराय में खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह के निर्देशन में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों की समस्या को सुनकर उसको निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 25 दिसंबर तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।