पाइप लाइन बिछाने को खोद दीं सडक़ें,दुरुस्त करना भूल गए ठेकेदार

 रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

सुल्तानपुर।धनपतगंज ब्लॉक के गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाया जाना है। इसके लिए पाइप लाइन डालने को सड़कें खोदी जा रही हैं। इसके चलते लोगों को काफी समस्या हो रही हैं। ठेकेदार पाइप लाइन डलवाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं करा रहे हैं। इसके कारण राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। धनपतगंज ब्लॉक के बिसांवा गांव में पाइप लाइन डलवाने का कार्य कराया गया है। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार पाइप लाइन डालकर सड़कों को दुरुस्त करना भूल गए। 

ऐसे में ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों की दशा न सुधारने से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को आने-जाने में अधिक परेशानी हो रही है।बिसांवा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान बलवंत सिंह ने जिसकी शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस बल्दीराय में की है।प्रधान ने बताया कि कई बार कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अधिकारी को अवगत कराया गया पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई।