उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति की बैठक खैराबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई।

 रिपोर्ट_प्रभ जोत सिंह जिला ब्यूरो चीफ

अर्चना नारायण जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  • संगठन शिक्षक हितों के लिए प्रतिबद्ध है-दिलीप पाण्डेय
  • अधिकारियों की हीलाहवाली एव उदासीन रवैये से शिक्षक समस्याओं का अंबार
  • समस्याएं समयबद्ध निस्तारण नही होने से सदन में शिक्षक नेताओ का छलका दर्द

सुल्तानपुर। 18 दिसम्बर 2022 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति की बैठक खैराबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने किया।बैठक में समस्त ब्लॉक के अध्यक्ष और मंत्री तथा पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि बेसिक महकमे अधिकारियों की हीलाहवाली और उदासीनता के चलते शिक्षक समस्याओं का अम्बार लगा है।समयबद्व निस्तारण नही होने से पदाधिकारियों का सदन छलका दर्द।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में शिक्षको की विविध लम्बित समस्याओं के मुद्दे को लेकर सदन में विचार- विमर्श किया गया।प्रमुख ज्वलन्त समस्याओं में अवशिष्ट वेतन,नव नियुक्त शिक्षको के अभिलेखों का सत्यापन,डीबीटी के नाम पर शिक्षको का वेतन अवरुद्घ करने ,एन पी एस के खातों में कई माह तक भुगतान नही होने, पीएफएमएस पोर्टल से ग्राम शिक्षा समिति के खातों का संचालन, विद्यालयों में साफ सफाई का दायित्व निर्धारित होने के सम्बंध में,ब्लॉकों में हो रहे प्रशिक्षण में अव्यवस्था,चयन वेतनमान की पत्रावालियो की परीक्षण कर आदेश जारी करने इत्यादि पर लोगो ने पक्ष रखे। 

अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने सभी समस्याओं को संकलित करके एक मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवम लेखाधिकारी को देकर सभी समस्याओं को निस्तारित कराया जाएगा शिक्षकों से अपील करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में संघ की सदस्यता गतिमान है,निर्धारित शुल्क जमा कर सदस्यता अवश्य ग्रहण करें। 

संगठन एक-एक शिक्षक की समस्या निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है।बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नरायन मिश्रा, जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह,उपाध्यक्ष डॉ रीतेश सिंह उपाध्यक्ष विनोद यादव,संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष में कुड़वार निज़ाम खान,दूबेपुर राम बहादुर मिश्र,लम्भुआ केदार नाथ दुबे,अखण्डनगर विजय प्रताप यादव,बल्दीराय राजबख्श मौर्य,पीपी कमायचा रवींद्र प्रताप सिंह,भदैया अंजनी शर्मा,दोस्तपुर गोमती मिश्र,कादीपुर अनिल यादव,मंत्रियों में शिव नरायन वर्मा,राजकुमार यादव आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर संतोष आर्य,कृष्ण कुमार चौरसिया,अनुपम मिश्र,चन्द्र प्रकाश गुप्ता, संजय यादव,सिकंदर वर्मा ,उमेश यादव,प्रदीप नारायण झा,मैथलीशरण, लालचंद गुप्ता,जगदम्बा गुप्ता,हेमन्त यादव, सूरज यादव,हरिओम दुबे आदि उपस्थिति रहे।