रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
- 27 साल बाद एक बार फिर गुजरात की जनता ने भाजपा को दी ऐतिहासिक जीत
सुलतानपुर। गुजरात में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिलने पर भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी मनाई।इस दौरान जिला पंचायत परिसर स्थित सांसद कार्यालय पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार,भाजपा नेता शिवाकांत मिश्रा, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व जिला महामंत्री संजय सिंह सोमवंशी, बॉबी सिंह, गनेश राणा,शिव प्रसाद यादव,अनवर खान,अनिल यादव आदि ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी व जश्न मनाया।
बीते 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी एक बार फिर इतिहास रचते हुए सरकार बनाने में सफल हुई है।गुजरात में भाजपा ने 156 सीट जीतकर रिकॉर्ड बनाया है.सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता शिवाकांत मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने कहा गुजरात की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास व सुशासन के मॉडल पर 27 साल बाद एक बार फिर मोहर लगाई है और भाजपा को ऐतिहासिक जीत दी है।