सांसद के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को लम्भुआ के दियरा रोड पर लगता है जनता दरबार

रिपोर्ट_परविंदर सिंह जिला संवादाता

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

  •  न्याय दिलाना सांसद की प्राथमिकताओं में : रणजीत
  • सांसद प्रतिनिधि ने कई विवादों को मौके पर कराया निस्तारित

सुल्तानपुर।21 दिसम्बर 2022। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी के निर्देश पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने इस बुधवार 22 दिसम्बर को भी लंभुआ में जनता दरबार लगाया।इस दौरान लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने जनता दरबार में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निस्तारित कराया।प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने ग्राम नरेन्दापुर के बहाऊपाल व दिनेश कुमार सिंह में वर्षों से चला आ रहा नाली व सड़क का विवाद संभ्रांत लोगों के साथ बैठकर निस्तारित कराया।

वही खुदौली गांव से आई विधवा शान्ति की खतौनी की जमीन जिसे गांव के विपक्षी ने कब्जा कर लिया हो को लेकर एसडीएम वन्दना पाण्डे से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल कब्जा दिलाने के लिए कहा और ग्राम प्रधान सहाबुद्दीन को भी बेवा शान्ति के विवाद के निपटारे की जिम्मेदारी सौपी। इसी क्रम में सफीपुर के दयाराम यादव ने जनता दरबार में बताया कि गांव के कृपाशंकर यादव ग्राम समाज की जमीन कब्जा कर रहे है, इनकी शिकायत पर प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने तत्काल एसडीएम से बात करके राजस्व टीम भेजवाई और अवैध कब्जा रूकवाया।

इसी तरह गोपालपुर मधैया के विपिन तिवारी की शिकायत पर कि गांव का पंचायत भवन आबादी से काफी दूर बन रहा है के मामले में डीपीआरओ से बात की और मौका देखकर पंचायत भवन सही स्थान पर बनाने के लिए कहा।ग्राम सैतापुर सराय के राजाराम गुप्ता ने शिकायत की कि एसडीएम के आदेश के बावजूद लेखपाल कब्जा नही दिला रहे है।इस मामले में भी एसडीएम से वार्ता कर राजस्व टीम भेजकर कब्जा दिलाने के लिए कहा।इसी क्रम में रामसागर यादव प्रधान नरहरपुर ,कैलाशी देवी प्रधान धरियामऊ एवं वीरेंद्र प्रताप सिंह ने पीडब्लूडी सड़क निर्माण के लिए प्रार्थनापत्र दिया।

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद के निर्देश पर पिछले चार माह से लंभुआ के दियरा रोड पर स्थित सांसद कार्यालय पर प्रत्येक बुधवार को जनता दरबार लगाया जाता है।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने आज लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों फरियादियों की शिकायतों को सुना और निस्तारित करने के लिए संबंधित को फोन किया। भेजा।

प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने कहा लोगों को न्याय दिलाना सांसद मेनका संजय गांधी की प्राथमिकताओं में है।आज जनता दरबार में प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख कुॅवर बहादुर सिंह,भाजपा जिला मंत्री जगदीश चौरसिया,मंडल अध्यक्ष संजय सरोज व प्रवीण सिंह, रतिपाल तिवारी,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद सिंह,राजेश राज मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य मो• सईद,रमापति मौर्या आदि ।मौजूद रहे।